नई दिल्ली: देश में आए दिन पेट्रोल डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव होते रहता है। इसका सीधा असर आम जनता के जेब में पड़ता है। इसी बीच खबर आ रही है कि अब पेट्रोल डीजल के दामों में जल्द ही गिरावट आ सकती है। जानकारी के अनुसार, क्रूड ऑयल के भाव लुढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं, हालंकि भारत में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है।
दरअसल, दिसंबर 2023 तिमाही में तेल कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ था। बढ़ते मुनाफे को देखते हुए तेल कंपनियां जल्द ही आम जनता को बड़ी राहत दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 10 रुपये प्रति लीटर का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है। कंपनियां इस मार्जिन को तेल की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को दे सकती है।
आपको बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपए है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।