कोहरे के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते शनिवार देर रात को एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस घटना में पीछे से आ रहे पांच ट्रक आपस में टकराते चले गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोग उपचाराधीन हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर रात को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पलवल से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रास्ते पर एक पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक ट्रक चालक मुरली की मौके पर मौत हो गई जबकि जितेंद्र नामक ट्रक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घने कोहरे के चलते पुलिस को राहत कार्य करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।