मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिले में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। इस दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे है। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गीदगढ़ पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी पहुंचे।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। साथ ही आईईसी वैन के माध्यम से तथा विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदन लिए जा रहे हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविर के प्रारंभ में सरपंच लीलाकिशन अहिरवार द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आवेदन भी लिए गए।विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सहित गीदगढ़ सरपंच लीलाकिशन अहिरवार, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, खोहा सरपंच कालूराम मीणा, सरार सरपंच नरेश चौधरी, अंबाडी सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार अहिरवार, जमुनिया सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार आदिवासी , युवा नेता हरिओम साहू ,कमल सिंह मीणा बृजेश अहिरवार हेमंत तिवारी, मनमोहन सिंह, वीरसिंह, लुकमान सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।