Let’s travel together.

प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी जान, प्रेमी ने Massage और Call का नहीं दिया था जवाब

0 30

बलिया राजकीय महिला पालिटेक्निक की आईटी प्रथम वर्ष की छात्रा ने कॉलेज हास्टल के कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि छात्रा कानपुर की रहने वाली है और छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग की बात निकल कर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि छात्रा के द्वारा सुसाइड करने की खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची तो फंदे पर लटकी छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद की। जिससे पता चला कि जिस लडके से उसका अफेयर था उसको वीडियो काल करके संपर्क करने कि कोशिश की और मैसेज भी लिखी लेकिन दूसरी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया जिस वज़ह से उसने आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

वहीं, महिला राजकीय पालीटेक्निक के प्रिंसिपल का कहना है कि रात में छात्रावास अधीक्षिका अनामिका कुमारी ने बताया कि किसी छात्र ने सुसाइड कर लिया है बच्चे शोर मचा रहे थे तो यहां के जो लोग स्टाफ में थे वहां पर पहुंचे। जिसके बाद मैं भी वहा पर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी।  जिला प्रशासन को इन्फॉर्म किया गया अपने उच्च अधिकारियों को इन्फॉर्म किया गया  पुलिस आई और विधिक कार्रवाई करते हुए साक्ष्य सहित शव को जिला अस्पताल लेकर चली गई । लड़की प्रथम वर्ष आईटी  की छात्रा है यह कानपुर नगर की रहने वाली थी।

वहीं, इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा के शव के पास से सुसाइड नोट तो मिली है लेकिन उसमें क्या लिखा है मुझे ज्ञात नहीं है पंखे के सहारे दुपट्टे बांधकर सुसाइड की  है। उसके पास जो मोबाइल था पुलिस ने ले लिया है और कमरे को सील कर दिया है चाभी अपने पास रख लिया है वार्डन के द्वारा बताया गया की छात्रा सामान्य तरीके से रहती थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811