रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी में आज कक्षा अरुण से नवम एवं एकादश का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ वीर शिवाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष किशोर सिंह शेखावत एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का पुष्प श्रीफल से स्वागत किया गया। विद्यालय में चलने वाले वर्ष भर अनेक प्रतियोगिताओं में चयनित 127 परम एवं 127 द्वितीय स्थान पर रहे भैया बहनों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इसके पश्चात कक्षा अरुण से नवम एवं एकादश का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा ने विद्यालय में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं भैया बहनों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख शैलेन्द्र त्रिपाठी ने वार्षिक परीक्षा परिणाम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं भैया बहनों को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना प्रदान की।