मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया खेजड़ा में स्थित वेलस्पैन कंपनी से एक ट्राला पाइप भर कर भोपाल के लिए निकला था। लेकिन भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर पहुंचने से पहले ही ट्राला अनियंत्रित होकर रोड से नीचे पलट गया। ट्राला में भरे हुए लोहे के भारी पाइप रोड से नीचे बिखर गए गनीमत रही के आसपास से कोई वाहन नहीं निकल रहा था नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती था। ट्राला जब पलटा उसे समय आसपास कोई वाहन नहीं था ट्रेलर के पलटने से ट्राला ड्राइवर और किलीनर को मामूली सी छोटे आई है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861