भोपाल। समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक मुरारीलाल सोनी ने आज पुन: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री को गुलदस्ता भेटकर शिक्षा विभाग की लंबित समस्याओं और उच्च पद प्रभार के लंबित आदेश जारी करने के संबंध में ज्ञान पत्र सौपा ।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के चलते उच्च पद प्रभार प्रक्रिया विभाग द्वारा रोक दी गई थी तथा वरिष्ठता क्रम में उच्च पद प्रभार में बड़ी संख्या में शिक्षको के नाम छूटने के चलते उच्च न्यायालय जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर खंडपीठों में दर्जन भर से अधिक याचिकाओं के निर्णय आने के बाद विभाग ने सरकार गठन के दो माह बाद भी काउंसलिंग में शामिल हो चुके शिक्षकों के आदेश अब तक जारी नहीं किए हैं, जिससे 6 माह पूर्व काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके शिक्षकों में भारी आक्रोश पनप रहा है। विगत 4 दिनों में संगठन की शिक्षामंत्री से दूसरी मुलाकात
रविवार को ही प्रदेश महामंत्री जेपी शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च पद प्रभार के मुद्दे को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी।