Let’s travel together.
Ad

सड़कों पर उतरा नगर निगम का अमला, अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान किया जब्त

0 28

जबलपुर। जबलपुर की पहचान कहलाने वाले बड़ा फुहारा और सराफा बाजार से लेकर मालवीय चौक तक नासूर बन चुके अव्यवस्थित ट्रैफिक और फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों के कारण घड़ी-घड़ी लगने वाले जाम से जनता को निज़ात दिलाने अब नगर निगम का अमला दलबदल के साथ सड़क पर उतरा है। ये पहला मौका है जब महापौर के निर्देश पर नगर निगम अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ एक्शन प्लान बनाकर कार्रवाई कर रहा है, ताकि दोबारा फुटपाथों, पार्किंग की जगहों पर अतिक्रमणकारी कब्ज़ा न कर सके, साथ ही निगम अब उन निर्माणों को भी हटाने में जुट गया है, जिसके चलते उस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के आरोप लग रहे थे।

दरअसल ऐसे अवैध कब्जे जो रेड ज़ोन, फुट लोगों ने कर रखे थे, जिनके कारण आम जनता को आने जाने में अड़चनें आ रही थीं, और जो ट्रैफिक के साथ शहर की खूबसूरती में बाधा बन रहे थे। इसी सिलसिले में नगर निगम के अमले ने आज मालवीय चौक से सराफा बाजार तक सड़कों के किनारे जमे अतिक्रमणों के साथ अवैध कब्जों, अस्थाई दुकानों, ठेले टपरों को हटाया, और कई अतिक्रमणकारियों के सामान को जब्त किया। दरअसल, बीते दिनों शहर के मुख्य बाजार बड़ा फुहारा क्षेत्र के 16 व्यापारिक संगठनों ने नगर निगम पहुंचकर महापौर से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने मालवीय चौक से लेकर कोतवाली तक के यातायात की बदहाली और जाम को लेकर चिंता जाहिर की थी।

इसके बाद महापौर ने यातायात एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे एवं उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शरद जैन के साथ मिलकर सुपर मार्केट से मिलौनीगंज तक पैदल यात्रा करते हुए हालात का जायजा लिया था। इस दौरान सड़क पर जमे अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया है साथ ही 15 दिनों में ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है, उसी के चलते आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811