देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
पुलिस ने सरकारी व निजी विद्यालय में पहुंच कर स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा सुरक्षा का उपाय सुझाए गए ।
जानकारी के अनुसार आज सांची पुलिस के नगर निरीक्षक मानसिंह चौधरी एवं निरीक्षक राधेश्याम पटेल सहायक उपनिरीक्षक राजेश बड़कुल महिला आरक्षक कविता यादव यातायात प्र आ मनोज आर शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य ने शासकीय एवं निजी विद्यालय में पहुंच कर छात्र छात्राओं को दुर्घटना से बचाव के लिए एवं सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों से सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी तथा छात्रों को भी वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के साथ नियमों की जानकारी दी गई इस अवसर पर थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने कहा कि हमें पूरी तरह यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए तथा हमें नियमों के पालन करने की जरूरत क्यों पड़ती है इसकी जानकारी होनी चाहिए हम जब भी सड़क पर चलते हैं तो बांय दायें से आना जाना करना चाहिए एवं सड़कों के बीचोंबीच नहीं चले
तथा सड़क पार करते समय दोनों ओर से वाहनों को देखते हुए पार करना चाहिए इससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित होती है इसके साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा वाहनों को चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए बिना हेलमेट वाहन चलाना दण्नीय अपराध है बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं धीमी गति से वाहन चलायें नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाना है तथा माता पिता भी अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपे उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी स्कूल संचालकों को भी दी तथा कहा है कि समय-समय पर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जानी चाहिए साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा पढ़ाई की ओर अधिक ध्यान देकर अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूलों एवं माता पिता का नाम रोशन करें । इस अवसर पर निरीक्षक राधेश्याम पटेल ने कहा कि बच्चे यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहे उन्होंने कहा बच्चों को किसी भी प्रकार की आपराधिक जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दे । छात्राओं से भी उन्होंने कहा किसी भी प्रकार कोई छेड़छाड़ करता है तत्काल हमें सूचित करें ।हम कड़ी कार्रवाई करेंगे उन्होंने भी यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहे।