शिवपुरी के कपड़ा कारोबारी के गायब हो जाने का मामला गरमाया, नाराज व्यापारियों ने लगाया जाम, दिया ज्ञापन
– अचानक गायब हुए व्यापारी का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
– दुकानदारों ने बाजार बंद रखा, लगाया जाम, बाद में पुलिस ने खुलवाया जाम
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी शहर के एक कपड़ा व्यापारी विपिन तिवारी के गायब हो जाने का मामला गर्मा गया है। मंगलवार को शिवपुरी में नाराज व्यापारियों ने माधव चौक चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम किया और अपने बाजार बंद रखें। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाइश दी कि व्यापारी की खोज के लिए पुलिस प्रयासरत है और हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा व्यापारियों को समझाइए देकर इस जाम खुलवाया गया। बाद में अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के पदाािकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को एक ज्ञापन दिया और गायब युवा व्यापारी विपिन तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की।
सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले और हो गए गायब–
बताया जा रहा है कि शिवपुरी के टेकरी बाजार से पर कपड़े की दुकान करने वाले विपिन तिवारी (उम्र 33) सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। इसके बाद वह अपने घर नहीं लौटे। परिवारजनों ने बताया कि विपिन रोज की तरह की घूमने के लिए निकले थे लेकिन वह जब सुबह 9 बजे तक नहीं आए तो उनकी खोजबीन की गई। जब उनका सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी गई। गुमशुदगी की शिकायत सोमवार को कोतवाली में दर्ज करा दी गई थी। और अब कई घंटें गुजर जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं है।
मोबाइल आ रहा है बंद–
पुलिस ने बताया है कि जैसी उनकी सामने यह मामला आया तब से ही पुलिस विपिन तिवारी की तलाश में लगी है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि विपिन का मोबाइल खराब था लेकिन मोबाइल न घर में मिला है और न ही दुकान, इसके अतिरिक्त मोबाइल लगातार बंद बता रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह विपिन को आखरी बार शहर की दो बत्ती चौराहे पर देखा गया था। शिवपुरी के एक व्यापारी के अचानक गायब हो जाने के बाद स्थानीय व्यापारिक संगठनों में नाराजगी है। अपनी इस नाराजगी को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख बताया भी। इसके बाद अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के पदाािकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से युवा व्यापारी विपिन तिवारी का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की गई।