कंपकंपाती सर्दी में पहनी सिर्फ धोती…2000 KM की पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंच रहे ‘बापू’, सेल्फी ले रहे लोग
Ayodhya: 22 जनवरी, सोमवार के दिन अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का देशवासियों में उत्साह है। राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे और इसी दौरान रामलला की मूर्ति स्थापित कर के प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। वहीं इस बीच एक राम भक्त मुर्तना चर्चा में है, जो कर्नाटक से गांधी जी के गेटअप में राम नगरी के लिए निकल पड़े हैं। उनके हाथों में लाठी, कमर में घड़ी और आंखों पर गांधी जी जैसा चश्मा है। वो बदन पर बापू की तरह ही धोती भी लपेटे हुए हैं। मुर्तना का एक ही टारगेट है 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना।
कर्नाटक के रहने वाले हैं मुर्तना
50 वर्षीय मुर्तना कर्नाटक के रहने वाले हैं। वो 2000 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर रहे हैं। अभी वो प्रयागराज पहुंचे हैं। इस ठंड में भी उनके बदन पर महज धोती है। अब उनकी अयोध्या की दूरी 170 किलोमीटर बची है, जिसको यह तीन से चार दिन में पूरी कर लेंगे। मुर्तना तिरलापुर ने बताया कि नौ दिसंबर को उन्होंने पैदल यात्रा शुरू की थी, प्रत्येक दिन करीब 50 किलोमीटर चलते हैं और जहां रात हो जाती है वहीं मंदिर, धर्मशाला या किसी संस्था द्वारा आश्रय देने पर रुक जाते हैं। आगे बताया कि उनका संकल्प है कि राम का यह मंदिर देश भर में प्रचारित करेंगे। बताया कि कर्नाटक से चलकर बीजापुर, नांदेड़, वर्धा, नागपुर, जबलपुर, मैहर, रीवा होते हुए प्रयागराज आए हैं। मंगलवार को वे सुल्तानपुर की तरफ रवाना हो जाएंगे।
मुर्तना ने प्रयागराज में कमिश्नर से मुलाकात
मुथन्ना को अपने घर ठहराने वाले विश्व हिंदू परिषद धर्मयात्रा महासंघ के प्रदेश महामंत्री नीरज द्विवेदी ने बताया कि मुथन्ना को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपने आवास पर सम्मानित किया। इसके बाद कमिश्नरी बार एसोसिएशन, फिर जनपद न्यायालय बार एसोसिएशन, कैट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी सम्मानित किया। बीते दिन प्रयागराज पहुंचकर मुर्तना ने यहां के कमिश्नर से मुलाकात की। कमिश्नर ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया साथ ही कपड़े देते हुए उसे पहनने की अपील की। मुर्तना का जगह जगह स्वागत हो रहा है, लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।