केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास रंग लाए,आरडीएसएस योजना के तहत 380 करोड़ का बजट स्वीकृत
-शिवपुरी जिले में विद्युतीकरण के लिए राशि मंजूर
ग्वालियर से रंजीत गुप्ता
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास रंग लाए हैं। श्री सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी जिले के विद्युतीकरण कार्य के लिए 380 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है। इस राशि से जिले में शिवपुरी ज़िले में नई लाइनों, नए विद्युत उपकेंद्रों एवं फीडरों के निर्माण होंगे।
शिवपुरी ज़िले के नागरिकों एवं किसानों के लिए एक बड़ी सौगात नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मिली है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के आरडीएसएस योजना के तहत शिवपुरी ज़िले में नई लाइनों, नए विद्युत उपकेंद्रों एवं फीडरों के निर्माण के लिए 380 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। इस राशि से उक्त कार्यों के संपन्न होने के बाद शिवपुरी जिले नागरिक एक तरफ जहां वोल्टेज की समस्या से मुक्त होंगे वहीं और अधिक क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति किसानों एवं आम उपभोक्तओं को हो सकेगी। इस उपलब्धि के लिए भाजपा के सभी पदाधिकरियों एवं कार्यकर्ताओं ने ननगरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।