उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक में बनाए देश के सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ और स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भर्तृहरि गुफा पहुंचकर गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री गौशाला भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में भर्तृहरि गुफा पहुंचकर शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
भैरवगढ़ जेल में देखी भोजन की गुणवत्ता
मोहन यादव भैरवगढ़ जेल भी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही भोजनशाला का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता भी जांची। जानकारी के अनुसार इस दौरान मोहन यादव काे गार्ड आफ आनर भी दिया गया, लेकिन यादव ने इसे लेने से इनकार कर दिया।
वाल्मिकी आश्रम भी गए यादव
मोहन यादव उज्जैन में वाल्मीकि धाम आश्रम भी गए, जहां उन्होंने संत सोहनदास जी की समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर प्रदेश के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरानबालयोगी उमेशनाथ महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
बता दे कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आज महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक में बनाए देश के सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ और स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे। इसके साथ ही 218 करोड़ रुपये के 187 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।
50 फूड स्टाल खुलेंगे
बता दें कि प्रसादम में विभिन्न व्यंजनों की उपलब्धता के लिए लगभग 50 फूड स्टाल खोले जाएंगे, इसके लिए जल्द ही दुकान आवंटित होगी। यहां बेहद स्वच्छ वातावरण में लोग मालवा के प्रसिद्ध दाल-बाफले-लड्डू, पोहा-जलेबी सहित अन्य स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। यहां खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भी स्टाल रहेगा। क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा।
लांच होगी स्ट्रीट फूड की वेबसाइट
उद्घाटन समारोह में हेल्दी एंड हाइजेनिक फूड स्ट्रीट की वेबसाइट भी लांच की जाएगी। सांस्कृतिक नृत्य और अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे। जैविक उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग मोटे अनाज के सेवन को प्रोत्साहित करने के लिए स्टाल लगाएगा, जहां कई स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे।