कृषि विभाग के जिला स्तरीय जांच दल द्वारा रायसेन की कीटनाशक एवं उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का किया निरीक्षण -छापामार
कार्यवाही से दुकानदारों में मची हड़कंप
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन जिले में किसान को गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान सुगमता से उपलब्ध हो।खाद में मिलावट खोरी का कारोबार को रोकने के लिए कृषि महकमे के गठित जांच दल में रायसेन शहर के खाद कीटनाशक विक्रेताओं के यहां छापेमार कार्रवाई की ।जिससे व्यापारियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिला किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक एनपी सुमन को कीटनाशक एवं उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार तथा उप संचालक कृषि अधिकारी एनपी सुमन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जांच दल द्वारा रायसेन नगर में कुश एग्रो एजेंसी, इफको ई-बाजार एवं किसान एग्रो सेल्स एण्ड सर्विसेज रायसेन कीटनाशी एवं उर्वरक विक्रेता दुकानों का निरीक्षण किया गया।
जिला स्तरीय इस जांच दल द्वारा किसान एग्रो सेल्सस एण्ड सर्विसेज रायसेन के निरीक्षण के दौरान कीटनाशी नियम 1968 के अनुरूप अभिलेखों का संधारण नहीं पाए जाने के फलस्वरूप मौके पर पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई। गुण दोष के आधार पर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी अधिनियम 1971 के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिला स्तरीय जांच दल में जीएस रैकवार अनुविभागीय कृषि अधिकारी, जितेन्द्र कुमार नामदेव सहायक संचालक, दुष्यंद कुमार धाकड सहायक संचालक, एके शुक्ला वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एससी सोलंकी कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे।