जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी हमारे देश की शान थे उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया-राकेश शर्मा
सी एल गौर रायसेन
जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष में सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया एवं उनका जन्म दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी के छायाचित्र के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी हमारे देश की निराली शान थे उन्होंने भारत देश के लिए बहुत कुछ दिया है उनसे हमें बहुत कुछ सीखने के लिए मिला है, उनकी निरविवाद कार्य शैली से पूरे भारतवासी आज भी प्रभावित हैं। उन्होंने देश की भलाई के लिए अनेकों विकास की राष्ट्रव्यापी योजनाएं बनाकर आम जनता के हित में शुरू की जिनका देश की जनता को लाभ मिल रहा है चाहे प्रधानमंत्री सड़क योजना हो और चाहे देश भलाई के लिए कार्य योजना हो उन्होंने भारत देश को हमेशा ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया है आज हम उनकी जयंती के उपलक्ष में हम उन्हें हृदय से नमन करते हैं । उन्होंने कहा कि अटल जी के बाद अब हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी मिले हैं जो हमारे भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं और भारत वासियों की भलाई के लिए सरायनीय कार्य कर रहे हैं।श्री शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए अटल जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह, भूपेंद्र सिंह वर्मा, शहर कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जीवन चरित्र पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में भाजपा युवा नेता अमित कटियार ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह वर्मा, एस मुनियन, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह बघेल, राजू राठौर, राजेश पंथी, अशोक राठौर, मनोज कुशवाहा, नगर भाजपा अध्यक्ष जीतू आदित्य शर्मा, लीला किशन मीणा, वीरेंद्र बघेल,जीतू ठाकुर, ब्रज विश्वकर्मा, मोहन चक्रवर्ती, जगदीश अहिरवार शहर भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।