Let’s travel together.

पन्ना जिले से गुम मानसिक रूप से कमजोर युवक को गोहरगंज पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

0 34

गौहरगंज रायसेन। गोहरगंज  में मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति जिसका नाम खेमचंद गोसाई पिता छोटेलाल गोसाई जिला -पन्ना (म.प्र) का रहने वाला सुबह सुबह संदिग्ध हालत में घूमते फिरते मिलने की सूचना ग्राम बीलखेड़ी के युवक की मदद से उक्त युवक को थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी तथा स्टाफ द्वारा थाना लाया गया जो कि इस कड़कड़ाती ठंड में परेशान तथा भूखा प्यासा बदहवास डरी सहमी हालत में होने पर सबसे पहले चाय नाश्ता कराकर गर्म कपड़े कंबल आदि की व्यवस्था की जा कर थाना परिसर में रुकने की व्यवस्था कराई गई थाना प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के मिलने की जानकारी से पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार साहवाल को अवगत कराया गया जिन्होंने युवक के परिजनों की शीघ्र जानकारी प्राप्त कर परिजनों के सुपुर्द करने तथा युवक की हरसंभव देखभाल के निर्देश दिए थे जो की मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से अच्छे से पूछताछ कर उसके परिजनों की जानकारी प्राप्त की गई ।

पन्ना जिले के रहने वाले पाए गए परिजनों का पता कर सूचना दी गई जिन्होंने बताया कि इसका नाम खेमचंद गोसाई है जो विगत 10-11 माह से घर से लापता है तथा तीन-चार दिन पहले हमें इसकी कुछ जानकारी मिली थी थाना गोहरगंज में उक्त युवक के होने की जानकारी मिलने परिजन खुशी से झूम उठे जिन्होंने बताया कि हम शीघ्र ही चार पहिया वाहन से थाना गोहरगंज अपने बच्चे खेमचंद को लेने आ रहे हैं जिनके थाना उपस्थित आने पर उक्त व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की गई जो कि परिजन खेमचंद के पिता छोटेलाल गोसाई ,चाची, भाई धर्मेंद्र गोसाई एवं पत्नी आरती गोसाई एवं खेमचंद का 1 वर्षीय छोटा बच्चा थाना गोहरगंज 17/12/23 की शाम 07/30 बजे जिला पन्ना से उपस्थित आने पर पुलिस स्टाफ द्वारा सकुशल हालत में खेमचंद गोसाई को पूछताछ उपरांत उसके पिता, भाई, चाचा ,पत्नी को सकुशल हालत में सुपुर्द किया गया जिला पन्ना से आए पिता छोटेलाल गोसाई द्वारा इन विषम परिस्थितियों में उसके लड़के खेमचंद गोसाई की मदद तथा इस ठंड में पुलिस द्वारा प्राप्त मानवीय सहायता एवम बच्चे को परिजनों से मिलाने में मदद के लिए पुलिस स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा अपने लड़के के साथ पुलिस थाना गोहरगंज से रात्रि 09 बजे अपने घर ग्राम सथानिया थाना सलेहा जिला पन्ना के लिए रवाना हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     विधायक डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से साँची विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति     |     गढ़ी सहित अन्य ग्रामों में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत शिविरों का आयोजन     |     घर-घर पहुंचकर नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद, बकस्वाहा में जश्न का माहौल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811