देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
सांची के समीप आमखेड़ा पेट्रोल पंप के पास चलती हुई एक्टिवा स्कूटी में आग लग गई। स्कूटर पर सबार दोनो शिक्षकों ने भाग कर जान बचाई। दोनो शिक्षक सुरक्षित हे। शिक्षक सुरेश मेहरा निवासी स्तूप रोड सांची साथ में मोर सिंह राजपूत कुआ गांव सांची से ग्राम खोवा स्कूल जा रहे थे दोनो शिक्षक ग्राम खोवा में कार्यरत हैं ।