सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची में कर्मा जयंती के अवसर तथा लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान पक्षियों को नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने यहां लगे पेड़ों पर जलपात्र टांगें जिससे पक्षियों को पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े इस अवसर पर पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल पदमसिंह संतोष सेन राजकुमार विनोद साहू सहित अनेक लोग वहां उपस्थित थे इस अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा कि नगर में यह पक्षी बोल नहीं पाते हैं इन्हें दाना पानी डालते रहे तथा अपने घरों के आसपास एवं जहां पक्षियों की संख्या अधिक हो वहां मिट्टी के जलपात्र पानी भरकर अवश्य टांग दें तथा थोड़ा बहुत दाना पानी भी डाल दिया करें साथ ही उन्होंने कहा जलपात्रो में पानी अवश्य भर दिया करें जिससे पक्षियों को दाना पानी के लिए इस भयावह गर्मी में भटकना न पड़े ।