बुरहानपुर।मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार वन परिक्षेत्र के ग्राम आमगांव के दो वन रक्षों ने 17 साल की नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार किया। सूरज डांगी ने अपने सहकर्मी निलेश नीले के साथ से यह घटना की। आदिवासी नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । पीड़ित ने स्वयं खकनार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हे।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी वन चौकी आमगांव के पास पड़ोस में रहने वाली नाबालिक बालिका को खाना बनाने हेतु चौकी पर बुलवाया एवं अपने सहकर्मी के सहयोग से दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया दोनों ही आरोपियों के खिलाफ खकनार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है