मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज में 76% मतदान हुआ तो अंबाडी में 81% मतदान हुआ तो वही ग्राम सेमरा में 85 परसेंट के लगभग मतदान हुआ सुबह के टाइम ज्यादा भीड़ न हुई जैसे ही दिन के 12 बजे तो भीड़ होना प्रारंभ हो गई 4 बजे तक भीड़ होती रही जैसे-जैसे समय बिता गया मतदान की प्रक्रिया पूरी होती गई शाम 5बजे के बाद इक्का-दुक्का
लोग ही मतदान करने आए ग्राम पंचायत सरार के बूथ क्रमांक 6 पर 4:30 बजे मशीन खराब हो गई। आधे घंटे तक वोटो को दूसरी मशीन का इंतजार करना पड़ा शाम 5 बजे दूसरी मशीन आने पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कुछ मतदान क्रमांक पर वोटरों द्वारा मोबाइल ले जाने पर पाबंदी की गई तो कई जगह वोटर अपनी जेब में मोबाइल रखकर ले गए। वोट डालने के लिए कई बुजुर्ग पैदल चलकर मतदान करने आए हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा उनका घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई थी मगर कई बुजुर्ग वोटरों ने मतदान केंद्र पर ही जाकर वोट दिया।