प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं
रायसेन। मंगलवार को ज़िले की सांची विधानसभा क्षेत्र में ग़ैरतगंज ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व बन रही सरकार में अपना योगदान दे सांची विधानसभा से मुझे जिताकर भेजे में इस क्षेत्र का विकास कराऊंगा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को कक्षा 6 से 8 तक 500 रूपए प्रति माह,9 वी कक्षा से 1000 रुपए, 10 से 12 वी तक 1500 रुपए बच्चों को दिए जाएंगे।
सामाजिक न्याय सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता वृद्धावस्था, एवं कन्या अभिभावक पेंशन की राशि 600 से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रतिमा माह होगी ।महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना लागू कर 1500सौ रुपए प्रति माह देंगे, प्रधानमंत्री आवास के लिए सवा लाख रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए होंगे, कन्या दान योजना की राशि 51000हज़ार रुपए से बढ़ाकर 100000लाख रूपये होंगे, किसानो के क़र्ज़ माफ़ होंगे, 5 हार्स पावर तक बिजली बिल माफ़ होंगे, 100 यूनिट तक बिजली के बिल माफ़ 100 से ऊपर बिल हाफ़ होंगे, गेंहू का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल धान 2500रूपए प्रति क्विंटल होगा, गैस सिलेंडर 500 रूपए में मिलेगा, बे रोज़गार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे, आज गौ माता की दुर्दशा बहुत बुरी हालत हो रही है सड़को पर मर रही है उनकी रक्षा के लिए गौ शालाओ का निर्माण कराएंगे, किसानों की कृषि भूमि को सिंचित कराने के लिए डेमो का निर्माण कराया जाएगा, शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को पेंशन योजना लागू की जाएगी, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सभी वर्गों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ एवं विमुक्त जातियों कभी उत्थान होगा, शिक्षा का अधिकार, शिक्षक गुणवत्ता एवं व्यवस्था में सुधार उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा में सुधार करने हेतु नई नीति बनाई जाएगी,स्वास्थ्य का अधिकार मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे वरदान स्वास्थ्य बीमा
हुआ दुर्घटना बीमा योजना प्रारंभ करेंगे प्रीति परिवार 25 लख रुपए तक का वरदान स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कराएंगे, कहीं भी और कभी भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य आयोग गठित कर उसकी अनुशंसाओं को लागू करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम हिनोतिया ख़ास, आम पानी, खेड़ा, बासादेही,खमरिया गढ़ी, पीपल पानी, जामन पानी, बडेरा, पड़रिया गढ़ी, गुंदरई, भानपुर गढ़ी, बेलना गढ़ी,हत्नापुर, अगरिया कला, जैतपुर, देवरी गढ़ी, जमुनिया, परासिया, खिड़की, उसरमेटा, चांदोनी गढ़ी, पेंगवा, सहजपुर, तिजालपुर, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क कर 17 नवम्बर को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।