कलेक्टर ने किया कथा स्थल का निरीक्षण..
विजय सिंह राठौर
रायसेन। नगर के स्थानीय दशहरे मैदान में सीहोर वाले पण्डित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 3 अप्रैल से शुरू होने वाली शिवमहापुराण के तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। आज कथा स्थल का जायजा लेने रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शहवाल एसडीएम एलके खरे के साथ समिति के सदस्य पहुचे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ को लेकर कथा स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं के विषय में कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समिति को दिशा निर्देश भी दिए हैं।
यहा पानी व्यवस्था टेंट और पार्किंग व्यवस्था का रखें विशेष खयाल रखने के लिए पुलिस और नगरपालिका प्रशासन को निर्देष दिये गए। आयोजन समिति एवं अमरनाथ सेवा समिति रायसेन के सदस्य डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल पर 90 हजार वर्गफीट का टेंट लगाया जा रहा है।
आयोजक डॉ एसी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। समिति ने कथा सुनने आने श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया हैं कि सभी श्रद्धालु हो सके तो पीने का पानी की बॉटल साथ लाये जिससे अव्यवस्था से बच सके और निर्वाध रूप से कथा का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा सोने के जेवर आदि पहनकर कथा में आने से बचने की सलाह भी समिति ने जारी की हैं।