मंच पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान का भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय सहित अन्य ने किया स्वागत
हम सरकार नहीं परिवार चलाते है, जनता की सेवा करना ही हमारा मकसद-शिवराज सिंह चौहान
अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में मोबाइल से ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंच सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैंने हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और यहां पर रहने जनता ही मेरी भगवान है। मेरी बहनों 10 तारीख को इस बार धन तेरस से पहले ही तुम्हारे खाते में खुशियों की किस्त आ गई। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री राय के समर्थन में सभा को संबोधित कर जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा। सीएम ने कहा-विश्वास है तो सब कुछ है और जनता का विश्वास भाजपा पर है, समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए हम संकल्पित हैं, इसलिए फिर भाजपा की सरकार बनेगी और विकास का यह सफर निरंतर चलता रहेगा।
सीएम शिवराज ने जनसभा में कहा कि, पैसा आत्मविश्वास देता है और सम्मान भी, मेरी बहनों, लाड़ली बहना योजना के रूप में मैंने तुम्हें पैसा नहीं, सम्मान दिया है। एक समय था, जब बेटा-बेटी में भेद किया जाता था; मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, आज मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियों का स्वागत किया जाता है, यहां जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है।
मुख्यमंत्री मंच तक पहुंचने में लेट हो रहे थे, दूसरी तरफ आचार संहिता लागू होने से रात 10 बजे माइक बंद करने जरूरी थे, इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल से भाषण शुरू कर दिया। उसके बाद मंच पर पहुंचे शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय सहित सभी के हाथ उठाकर भाजपा के समर्थन में जनता से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और सीहोर विधानसभा क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।