बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे
बरेली–उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र में वोट हेतु घर-घर जनसंपर्क एवं रोड शो के जरिए राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार दस्तक दे रहे हैं ।
कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र पटेल एवं उनके सुपुत्र नरेन्द्र पटेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 17नवम्वर को पंजे पर वटन दवाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हे ।

आज सोमवार को नगर बरेली में प्रमुख मार्गों पर देवेन्द्र पटेल के द्वारा व्यापारियों, दुकानदारों से संपर्क किया गया देवेन्द्र पटेल ने सुबह साढ़े दस बजे माता मंदिर में मत्था टेका ओर कार्यकर्ताओं के साथ कृषि उपज मंडी में किसानों का कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके साथ ही ढोल-ढमाके के साथ रोड शो करते हुये व्यवसायियों व्यापारियों की दूकानों पर जाकर प्रत्याशी देवेन्द्र पटेल एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वोट मांगे गए नगर वासियों के द्वारा भव्य स्वागत सत्कार भी किया गया साथ ही आतिशबाजी का नजारा भी रहा। प्रत्याशी देवेन्द्र पटेल के साथ राकेश वर्मा,किशोर राठी,बृजराय, राजेन्द्र वर्मा, अरविंद मालवीय, संतोष रिछारिया,सुदामा सोनी,राजेश उपाध्याय, शैलेन्द्र राजपूत, विजय राजोरे,फ ईम कुरैशी, खालिद ठेकेदार,रमेश सराठे, राजेन्द्र सराठे,मनोज राय,आदि रोड शो मैं शामिल रहे।