– नवीन मतदाताओं को बढ़ चढ़कर लिया भाग
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जागरूकता गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय में के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, एनएसएस स्वयंसेवकों, महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को मतदान करने एवं नवीन मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो मंजुलता गर्ग, प्रो नैंसी मौर्य, प्रो वीरेंद्र कौशल, प्रो राघवेंद्र गर्ग, प्रो बंटी कुशवाह, प्रो अनुराधा सिंह, प्रो शुभांगी भारद्वाज एनएसएस इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा गोयल एवं अतिथि विद्वान धर्मेश बिजोरिया, चंद्रप्रभा राजपूत आदि शामिल हुए। मतदान करने की शपथ एनएस इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो राकेश शाक्य द्वारा दिलाई गई।