अनुराग शर्मा सीहोर
ल कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के पक्ष में विशाल नामांकन रैली नगर में निकली। रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सक्सेना समर्थक मौजूद रहे। नामांकन रैली का प्रारंभ कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर से हुआ। दो पहिया वाहन पर हजारों युवा अहमदपुर से होते हुए दोराहा, श्यामपुर, मंडी क्षेत्र से होते हुए लुनिया चौराहा पहुंचे। जहां पर बडी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना, जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर अध्यक्ष डा बलवीर तोमर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रूकमणि रोहिला सहित वरिष्ठ कांग्रेसी के नेतृत्व में पैदल रैली लुनिया चौराहा से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, कोतवाली चौराहा, मुख्य बाजार से होते हुए तहसील चौराहा पहुंची। जहां रैली का समापन रैली। नामांकन रैली का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना को फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। आमजन और व्यापारियों ने रैली में शामिल लोगों पर फूल बरसाए। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने कहा कि युवा साथी ध्यान रखे उनके पास जितना पैसा नहीं जितना हमारे पास पसीना है बहाने के लिए। युवा जोश में होश न भूले और किसी से डरना नहीं है और डराना भी नहीं है। वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में आगे बडना है। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि भाजपा के मंत्री सीहोर आए थे और उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा में ही भारत माता की जय के नारे लगते हैं मैं बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी वह पार्टी हैं जिसमें भारत माता की जय और वंदे मातरम कह कर लाखों लोगों ने बलिदान दिया है। भारतीय जनता पार्टी के एक भी व्यक्ति ने आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया। कहा कि कमलनाथ ने 15 महिने की सरकार में वचन निभाए। कांग्रेस पार्टी गरीब, किसान, मजदूर, आमजन, व्यापारियों की पार्टी है। आज भाजपा सरकार से व्यापारी भी त्रस्त है। कहा कि दोस्तों आज मुझे यह लग रहा है कि जब 1993 में जब मैंने चुनाव लडा था निर्दलीय रूप से सीहोर की जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया था आज वहीं मंजर मेरे सामने और राम-रहिम की सेना मेरे सामने लडी है। आज फिर राम-रहिम की सेना एक साथ है जो जीत का डंडा बजा देंगे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 60 परसेंट लोग हमें वोट देने जा रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हाथ जोडकर हमें काम करना है। उन्हें अपना विरोधी न समझना। क्योकि जिस प्रत्याशी को भाजपा ने टिकिट दिया है वह अकेला और उसका परिवार मिलकर चुनाव लड रहे हैं। न भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसके साथ है न जनता उसके साथ है।