मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम अंबाडी में नवरात्रि पर्व पर चुनरी यात्रा निकाली है जिसमें सभी ग्राम वासियों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया छोटी-छोटी कन्याएं माता बहने नंगे पैर कई किलोमीटर चलकर माता को चुनरी भेंट की चुनरी यात्रा अयोध्या धाम मंदिर से प्रारंभ हुई जो गणेश मंदिर, साहू मंदिर ,गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए खेड़ापति माता मंदिर पर समाप्त हुई ।अंबाडी निवासी सुमेर मालवीय द्वारा पहले वर्ष ही 51 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई है जो सभी मार्गो से होते हुए खेड़ापति माता मंदिर पर समाप्त हुई और शाम की समय आरती और प्रसाद वितरण किया गया ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861