सतलापुर पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची को त्वरित कार्यवाही कर 02 सप्ताह के अंदर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में नाबालिग बच्चे/बच्चियों की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में फरियादिया की नाबालिग बच्ची जो दिनांक 08 मार्च को घर से बिना बताए चली गई थी।जिसकी रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर में अपराध.क्र 43 /22 धारा 363 आईपीसी का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।प्रकरण नाबालिग बच्ची का अपहरण सम्बन्धी गंभीर प्रकृति का अपराध होने से पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ओबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में नाबालिग बच्ची की दस्तयाबी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी द्वारा मुखबीर सूत्रों से जानकारी एकत्र कर कि नाबालिक बालिका को कन्नौद जिला देवास में आरोपी पार्ले उर्फ मुकेश प्रजापति विवाह करने का झांसा देकर रखा है।तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाने से एक टीम जिसके टीम प्रभारी उप निरीक्षक आर. पी .गोहे, हमराह आरक्षक राजेन्द्र दायमा, महिला आरक्षक रीना को कन्नौद जिला देवास रवाना किया गया। टीम द्वारा 24 मार्च को रात्रि में ग्राम खरपा थाना कन्नौद जिला देवास में स्थानीय पुलिस की मदद से बड़ी ही सूझबूझ व सतर्कता से नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी पारले उर्फ मुकेश उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 9 रामनगर मण्डीदीप को हिरासत में लिया गया।पीडिता के कथनो के आधार पर मामले में धारा 366,376(3),376(2)(N)भादवि,5एल/6 पाक्सो एक्ट 2012 का इजाफा किया गया। आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गौहरगंज के न्यायालय में आज शुक्रवार 25 मार्च को पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को उपजेल गौहरगंज दाखिल हेतु वारंट जारी करने पर जेल दाखिल किया गया। इस मामले में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर, उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी मुख्य भूमिका एवं सूचना तंत्र, उपनिरीक्षक आरपी गोहे अनुसंधान कर्ता एवं पीड़िता एवं आरोपी दस्तयबी, उप निरीक्षक विनोद परमार आरोपी गिरफ्तारी, उपनिरीक्षक मुक्ता शर्मा महिला अप. सम्बन्धी कार्य, आरक्षक राजेन्द्र दायमा, महिला आरक्षक रीना उज्ज्वल की सराहनीय भूमिका रही।