– दो लाख से ज्यादा की शराब व अन्य सामग्री जब्त
– आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध मदिरा के विक्रय व अन्य गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही के निर्देशों के पालन में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त कोलारस में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज द्वारा अपनी टीम के साथ बुधवार को को सिद्धपुरा कंजर डेरे पर दबिश दे कर कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मौके 1600 किलो गुड़ लहान नष्ट कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जप्त शराब और मदिरा निर्माण के उपकरणों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक के साथ सतीश जयंत, रितिक धाकड़ आरक्षक, शिशुपाल, राहुल नगर सैनिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।