– शिवपुरी लौटने पर किया गया स्वागत
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के दो एनसीसी कैडेट नीतीश पुरी गोस्वामी और अरविंद धाकड़ ने दिल्ली स्थित थलसैनिक कैंप में भाग लिया। उक्त कैंप 17 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक नई दिल्ली में डीजी एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया। थल सैनिक कैंप एनसीसी का एक महत्वपूर्ण कैंप माना जाता है जिसमें जाने से पहले एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न कैंपों के माध्यम से परीक्षणों से गुजरना पड़ता है।उक्त दोनों एनसीसी कैडेट्स में विभिन्न कैंपों के माध्यम से होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होकर थल सैनिक कैंप के लिए अपना चयन पक्का किया था।
उनके कैंप से वापस लौटने पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा दोनों कैडेट्स का अल्फा कंपनी के सभी एनसीसी कैडेट्स के सामने स्वागत किया गया। यह अवसर पर 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार दिलीप सिंह ,दलबीर सिंह , हवलदार पवन ने दोनों एनसीसी कैडेट्स को माला पहनकर उनका स्वागत किया। उनकी इस उपलब्धि पर 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुदिप्ता घोष सूबेदार मेजर जयराम जाट महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार तथा अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा उनको बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अल्फा कंपनी के लगभग एक सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे तथा दोनों एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य से प्रेरित हुए। ज्ञात हो कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी कैडेट् अर्चित जैन ने 2022-23 के दौरान गणतंत्र दिवस परेड में नई दिल्ली में भाग लिया था।