रायसेन। उदयपुरा नगर के 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वृद्ध जनों का घर.घर पहुंचकर उदयपुरा तहसीलदार आस्था चिढ़ार ने शॉल श्रीफल से सम्मान किया। तहसीलदार ने श्रीमती रामरती गोदानी, गोवर्धन व्यास, गोविंद दास गोदानी के निज निवास पर पहुंचकर तिलक लगाकर एवं शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र गोदानी, योगेशसाहू, आकाश राजपूत नन्दू गोदानी ,हेमंत गोदानी,शरद गोदानी,गिरिराज गोदानी सहित आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम जारी किया था और इसी क्रम में वृद्ध मतदाताओं के निज निवास पर पहुंचकर उदयपुरा तहसीलदार आस्था चिढ़ार ने सम्मानित किया।