रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
ज़िला स्तरीय खेलों एम पी यूथ गेम्स का द्वितीय चरण मंडीदीप में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया है ।
ज़िला स्तरीय स्पर्धा में खो-खो , कबड्डी, ऐथलेटिक, फुटबॉल, वालीवाल, हाँकी,शतरंज , कुश्ती एंव योग खेल में जिले के 7 विकास खंड उदयपुरा, सिलवानी, बेगमगंज , गैरतगंज, बाडी- बरेली, साँची एंव ओबैदुल्लगंज के चयनित 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे । टीमें दिनांक 24.9.23 को प्रातः 10:30 मंडीदीप उपस्थित होगी , तत्पश्चात् मैचेस खेले जायेंगे ।
समापन व पुरस्कार वितरण साँय 5:00 बजे स्थानीय मा. विधायक सुरेंद्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।