खूनी संघर्ष एक और आदिवासी की मौत
तारकेश्वर शर्मा
सिलवानी थाना के खमरिया गांव में होली के दिन हुए दो समुदाय के संघर्ष में इलाज के दौरान आज एक आदिवासी समुदाय के व्यक्ति की मौत हो गई! सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि भोपाल में हमीदिया अस्पताल में हरि सिंह आदिवासी पिता दलसिंह आदिवासी उम्र लगभग 60 साल की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान हरिसिंह आदिवासी की मौत हो गई।हरि सिंह आदीवासी पिता दलपत सिंह आदिवासी ग्राम चैनपुर का रहने वाला था !
होली के दिन दो पक्षों में विवाद हो गया था जैथारी प्रतापगढ़ के पास खमरिया गांव का मामला था घटना में पहले भी एक घायल राजू आदिवासी की मौत हो चुकी है जोकि ग्राम चंद्रपुरा का रहने वाला था!वही इस घटना में लगभग 40 लोग घायल हो गए थे!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतक सहित घायलों को मुआवजे का ऐलान पहले ही कर चुके हैं!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मृतक राजू आदिवासी के गांव भी गए थे और परिवार को शोक संवेदना व्यक्त कर आर्थिक सहायता भी दी गई थी !
एडिशनल एसपी रायसेन अमृत मीणा ने बताया कि जो हमीदिया अस्पताल में तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे जिसमें एक व्यक्ति हरि सिंह आदिवासी की इलाज के दौरान बीते रात मौत हो गई है जिसे चैनपुर लाया गया ग्राम चैनपुर में उसका अंतिम संस्कार किया!
पुलिस अधीक्षक विकास चौहान ने बताया कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है!
प्रशासन के आला अधिकारी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं!