हेमेंद्र नाथ तिवारी उज्जैन
लगातार पिछले कई घंटे से बारिश का दौर चालू है आपको बता दें इंदौर उज्जैन सहित हो रही आसपास बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर चल रही है जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बड़े पुल के ऊपर से शिप्रा नदी का पानी बह रहा है जिससे आवागमन बाधित हो गया है साथ ही शिप्रा नदी के आसपास स्थित मंदिर भी जल मग्न हो गए वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पर प्रशासन ने नदी के आसपास व्यवस्था लगा रखी है पूरी जानकारी तैराक दल के सदस्य संतोष सोलंकी ने देते हुए बताया कि पिछले कई घंटे से लगातार उज्जैन में बारिश का दौर चालू है और सुरक्षा की दृष्टि से तैराक दल की टीम उज्जैन की शिप्रा नदी पर मौजूद है।