शरद शर्मा बैगमगंज रायसेन
रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम पाठक पिपरिया मुक्तिधाम नहीं होने के कारण से हो रहे ग्रामवासी परेशान झमाझम बारिश में तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार किया हम आपको बता दें ग्राम पाठक पिपलिया में मुक्तिधाम नहीं होने के कारण से ग्राम वासियों ने एवं 75 वर्षीय गुलाब सिंह अहिरवार निधन होने एवं मिट्टी का तेल डालकर एवं टायर के सहारे अंतिम संस्कार किया जा रहा है एवं वहीं दूसरी ओर परेशानी का सामना कारण से समस्याओं को झेलती हुई एवं तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार किया