देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
महिला बाल विकास विभाग परियोजना सांची के तत्वावधान में आयोजित शिक्षा केंद्र द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था आज इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना राय ने बताया कि विभाग द्वारा शिक्षा केंद्र के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में स्कूल बच्चों को कार्यक्रम में शामिल किया गया था तथा इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षण दिया गया जो आंगनबाड़ी शिक्षा परिसर में संचालित हो रहे हैं उन्ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा ऐसे कार्यक्रम हर तीन महीने में पांच पांच दिन चलाया जाएगा उक्त ईसीसीई प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिवसीय गैर आवासीय कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं विभाग द्वारा की गई है उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा खाने पीने की गुणवत्ता भी परखी गई है उन्होंने कहा कि खाने पीने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जायेगा । तथा यह क्रम भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भी लागू रहेगी । प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं में शामिल मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता रजक पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अहिरवार पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता शर्मा प्राथमिक शिक्षक श्रीमती हेमलता रजक प्राथमिक शिक्षक श्रीमती संध्या पाठक प्राथमिक शिक्षक थे । आज कार्यक्रम का समापन किया गया ।