मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज के आसपास के ग्रामीण इलाकों में लंबी वायरस ने दस्तक दे दी है कई दिनों से पशुओं में लंबी वायरस देखा जा रहा है
सांची विकासखंड में इन दिनों लंपी वायरस से प्रभावित मवेशी सड़क में ही देखे जा सकते हैं। खासकर भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कई पशु लंपी वायरस से पीड़ित हैं भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कूल्हाड़िया पर लंपी वायरस से एक बछड़े की मौत भी हो चुकी है तो भाई फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर भी सोमवार रात लांपी वायरस के कारण मौत एक बछड़े की मौत हो गई हैपशुपालक मवेशियों में लंबी वायरस का प्रकोप देखकर काफी चिंतित और परेशान है पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। एक वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का मामला सामने आने के बाद से पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग ने एहतियातन कदम उठाने के साथ इस रोग से बचने के लिए जमीनी अमले को बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया था इसके बावजूद भी क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे फैल रहा है जिस पशु में लंपी वायरस मिलता है उसे पशु को अन्य पशुओं से अलग रखा जाता है मगर इन आवारा पशुओं को कैसे अलग रख सकते हैं यह एक झुंड में साथ रहते हैं और रात के समय एक ही साथ एक ही जगह बैठते हैं इनको रखने वाले भी इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post