स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के मुख्य आतिथ्य में गैरतगंज में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम सम्पन्न
लाड़ली बहनों के लिए त्यौहार है महीने की 10 तारीख- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री ने लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा गैरतगंज में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने उपस्थित लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश में हर महीने की 10 तारीख लाड़ली बहनों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 जून को पहली बार एक-एक हजार रू की राशि बहनों के बैंक खाते में जमा की गई। तभी से हर महीने की 10 तारीख को एक-एक हजार रू की राशि बहनों को प्रदान की जा रही है। पिछले महीने की 27 तारीख को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राखी पर्व पर उपहार के रूप में 250 रू की राशि भी लाड़ली बहनों के बैंक खाते में जमा की थी और आज फिर एक-एक हजार रू की राशि बहनों के बैंक खाते में जमा की है। अक्टूबर महीने से लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 1250 रू की राशि सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में लाड़ली बहनों को अब सावन माह की रसोई गैस 450 रुपये में मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सभी गैस कनेक्शनधारी महिलाओं और गैर उज्जवला योजना में गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को श्रावण मास में 450 रूपये गैस रिफिल के लिये दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के रूप में जानी जाएगी। इस योजना को सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों के लिए मान्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में सरकार महिलाओं की आर्थिक समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार बच्चों के लिए, युवाओं के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय और उच्च शिक्षा के लिए अनेक सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जा रही हैं। खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने तथा किसानों की आमदानी बढ़ाने के लिए सिंचाई के रकबे में लगातार वृद्धि की जा रही है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। खाद-बीज पर सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही उन्नत और तकनीकी खेती का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने गैरतगंज क्षेत्र में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि गैरतगंज विकास के किसी भी मामले में पीछे ना रहे। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, बिजली, सौंदर्यीकरण हर क्षेत्र में पिछले तीन साल में तेजी से काम किए गए हैं और अनेक काम अभी प्रगतिरत है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री जिग्नेश जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।