-बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान को लेकर की मुलाकात
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव ने रविवार को भोपाल में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद केपी यादव ने किसानों का मुद्दा उठाया। अपने संसदीय क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बारे में सांसद केपी यादव ने प्रदेश के कृषि मंत्री को पूरी जानकारी दी।
सांसद केपी यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भेंट कर संसदीय क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। सांसद केपी यादव ने बताया कि वह भी एक किसान होने के नाते इस पीड़ा को समझते हैं। पिछले दो सीजन से किसान प्रकृति की मार से जूझ रहा है। सांसद ने प्रदेश के कृषि मंत्री से मुलाकात में कहा कि हमारे किसान बंधुओ को समय पर फसल बीमा/ मुआवजा मिल जाए तो बड़ा संबल मिलेगा। सांसद ने कहा कि किसान बंधुओं से आग्रह है कि कृपया धैर्य रखें। उन्होंने कहा कि मैं आपकी आवाज बनकर समय समय पर आपके मांगो को सरकार के समक्ष रखता आया हूँ। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान बंधुओ के लिए सदैव समर्पित है।