Let’s travel together.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

0 32

शिक्षक बच्चों के भविष्य को आकार देकर राष्ट्र के भावी भविष्य का निर्माण करते है- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

रायसेन।शिक्षक दिवस के अवसर पर रायसेन स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा मॉ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखण्डों से आए सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को पुष्पहार पहनाकर, शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस 05 सितम्बर को, शिक्षकों के सम्मान में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ राधाकृष्णन शिक्षा और ज्ञान को जीवन का सबसे सशक्त आधार मानते थे।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि वास्तव में समाज को गढ़ने का कार्य शिक्षक ही करते हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और शिक्षक बच्चों को तराशकर, उन्हें शिक्षा प्रदान कर आगे बढ़ाते हैं, एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने लिखाने तक सीमित न होकर, उन्हें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करते हैं। शिक्षक बच्चों के भविष्य को आकार देते है और इस तरह राष्ट्र के भावी भविष्य का निर्माण करते है।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। नवीन शिक्षा नीति लागू की गई है। सीएम राईज स्कूल, पीएमश्री स्कूल बनाए जा रहे हैं। बच्चों को गणवेश, छात्रवृत्ति, साईकिल सहित अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं मिलें, उनकी कठिनाईयां दूर हो जिससे कि शिक्षक और अधिक मन लगाकर बच्चों को शिक्षा दें। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित जिले भर से आए शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |     दो साल पहले  एक करोड़ की लागत से निर्मित भवन आवंटित न होने से हो रहे जर्ज़र     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811