Let’s travel together.

सांची में लंबें समय से दिनभर जलती है बिजली रात होते ही डूब जाती है अंधेरे में 

0 42

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
सांची के हाल बेहाल बना दिये गये है इस स्थल की सुध न तो प्रशासन न ही शासन को लेने की फुर्सत मिल पा रही है जिसका खामियाजा नगर वासियों के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार यह स्थल एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है परन्तु इस स्थल की ज़मीनी हक़ीक़त की ओर न तो प्रशासन न ही शासन को सुध लेने की फुर्सत ही मिल पा रही है इस स्थल के हालात बद से बद्तर कुछ तो हो गये है कुछ जिम्मेदारों ने बना दिये गये है इस स्थल पर काफी लंबे समय से नगर की स्ट्रीट लाइट रोशन होती रहती है जबकि रात होते ही नगर को अंधेरा अपनी जकड़ में ले लेता है हालांकि इस स्थल पर सोलर पैनल योजना अंतर्गत बिजली व्यवस्था तो बनाई गई है परन्तु यह बिजली कहीं जलती है कहीं नहीं जल पाती जबकि अधिकांश सोलर बिजली प्रभावशाली लोगों के काम आ रही है परन्तु नगर की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह चौपट हो चुकी है यहां तक कि स्तूप रोड जिसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है पूरी तरह अंधेरे की जकड में जकड़ा रहता है । राष्ट्रीय राजमार्ग एजेंसी द्वारा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट तो लगा दी गई तथा यह स्ट्रीट लाइट भी कुछ समय चमचमाती रही परन्तु अब यह भी अंधेरे की चपेट में जकड गई है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों की तादाद में पशुओं का सड़कों पर जमावड़ा लगा रहता है तथा इस मार्ग पर हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों की भागमभाग चलती रहती है तब अंथेरे के कारण अनेक पशुओं को वाहनों की चपेट में आकर समय से पहले ही अपने प्राण त्यागने अथवा गंभीर घायलावस्था में तड़पने पर मजबूर होना पड़ता है
नगर को गंदगी ने लिया चपेट में बढ़ रही मच्छरों की संख्या।
वैसे तो इस स्थल पर लाखों करोड़ों खर्च कर स्वच्छता अभियान बड़े जोर शोर से चलाया गया था तथा स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों करोड़ों की खरीद फरोख्त भी कागजों पर कर ली गई हालांकि इस हेरफेर के मामलों की कुछ कल ई खुल भी चुकी है इससे अधिक दबकर भी रह गई है परन्तु न तो प्रशासन न ही शासन को ही सुध लेने की फुर्सत मिल सकी है तब इस स्थल पर नगर के अधिकांश भागों को गंदगी ने अपनी जकड़ में ले लिया है जिससे मच्छरों की संख्या में खासी वृद्धि हो चुकी है जिससे लोगों को गंभीर विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा खड़ा हो गया है । वैसे तो इस स्थल को सत्ता पक्ष के लोग बड़े बड़े विकास करने का ढिंढोरा पीटते दिखाई दे जाते हैं परन्तु विपक्ष भी ऐसे जनहित कारी मुद्दे उठाने में आगे नहीं बढ़ पाता । तथा राजनीतिक दलों के लोग मात्र मतदाताओं अपनी ओर रिक्षाते तो देखे जाते हैं परन्तु उनकी समस्या उठाने आगे नहीं बढ़ पाते जिससे मतदाता भी अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगते हैं हालांकि कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तब अभी से राजनीतिक कार्यकर्ता दिखाई तो देने लगे हैं तथा अपनी सरकार की बड़ी बड़ी सफलता गिनाते दिखाई दे रहे हैं बावजूद इन सफलताओं से यह नगर कोसों दूर पिछडा दिखाई दे रहा है हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सरकार में हमेशा से ही जिस दल की सरकार रही उसमें प्रतिनिधित्व मिलता रहा बावजूद इसके इस स्थल का विकास पिछडा ही बना रहा जबकि बडी बडी बातें विकास की सुनने में मिलती रही । वर्तमान में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी कर रहे हैं बावजूद इसके क्षेत्र विकास में पिछड़ता दिखाई दे रहा है तथा विकास की गिनती भी मात्र निर्माणाधीन भवनों तक ही सिमट कर रह गई । तथा नगर में भी खूब चर्चित होते रहे । इस स्थल की हमेशा से ही उपेक्षित नीति बनी रही जिसका खामियाजा लोग भुगतते रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811