मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान हैं। भीषण गर्मी और उमस से झुलस रहे बिजली उपभोक्ताओं को शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय पड़ रही बदन को झुलसाने वाली उमस व गर्मी जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हैं। सरकार जिस हिसाब से बिजली सप्लाई का दावा करती है उस हिसाब से बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली की अघोषित कटौती से कस्बों की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। आटा चक्की बंद हो जाने से लोगों में काफी रोष व्याप्त हो रहा है ग्रामीण क्षेत्र में बिजली न आने से सिंचाई के अभाव में फसलें भी सूखने लगी हैं। दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा, बरजोरपुर, कुल्हाड़ीया, नर खेड़ा , सरार, कायमपुर
आदि कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के कारण ग्रामीण खासे परेशान दिख रहे हैं बिजली न आने से भीषण गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आती है और कब चली जाए इसका भरोसा नहीं है। लोगों ने कई बार मांग की है कि विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया जाए, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। विद्युत कटौती के चलते जनमानस कराह उठा है। बिजली की अव्यवस्था से सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे परेशान हैं, बिजली की कटौती को लेकर जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी चिंता का बिषय है क्योंकि बिजली की किल्लत के साथ-साथ पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। विद्युत उपभोक्ताओं ने मांग की है कि शीघ्र ही बिजली कटौती का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके
बार-बार कटौती से परेशान कुल्हड़िया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कुल्हड़िया पर स्थित बिजली फिटर पर जाकर धरना दिया ग्रामीण का कहना है कि आसपास के गांव जैसे दीवानगंज ,अंबाडी और सेमरा में लाइट रहती है तब भी हमारे यहां बिजली कटौती रहती है कुल्हड़ियां गांव की बिजली 1 महीने से लगातार काटी जा रही है जिससे नल जल योजना में ग्रामीणों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है बिजली विभाग का कोई समय नहीं है बिजली काटने का रात हो या दिन तब चाहे तब बिजली काट दी जाती है कुल्हड़िया गांव के ग्रामीण सुनील कुमार शर्मा ,पवन कुमार प्रजापति, गुड्डू पठान,. नन्हे खान, आकाश वंशकार ,गुड्डू ,गोविंद नाथ, नन्हे खान ,इनामुल खान, रोहित नाथ, हेमंत तिवारी ,निसार खान ,तूफान सिंह ठाकुर यदि लोगों ने जाकर आज बिजली विभाग के फिटर पर धरना प्रदर्शन किया तब जाकर लाइट चालू की गई
पवन प्रजापति स्थानीय निवासी
1 महीने से लगातार बिजली विभाग के कर्मचारी बिना कुछ बताएं कुल्हड़िया गांव की बिजली काट देते हैं इनका कोई समय निश्चित नहीं है दिन हो या रात हमेशा लाइट काटी जाती है लाइट काटने का समय भी निश्चित नहीं है दिन में 6-6 घंटे लाइट काटी जाती है जिससे ग्रामीण परेशान है
बिजली विभाग के फिटर पर ग्रामीण