रायसेन।जिला कलेक्टर अरविंद दुबे एवम सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पाण्डेय जिला रायसेन के निर्देशन तथा सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा व्यवसाय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गठित आबकारी विभाग की दो टीमों द्वारा ग्राम करतोली, चिंगवाड़ा, पड़रिया, गगनवाड़ा, समनापुर, कुंडाली, केवलाझिर, कासिया पासी आदि गांव में प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 10 प्रकरण कायम किए गए।
इस दौरान 68 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची मदिरा, देसी मदिरा के 11 पाव तथा 1555 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। इस दौरान कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा एवं श्री रविंद्र अहिरवार द्वारा कायम किए गए। विशेष अभियान के तहत ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।