कृष्णकांत सोनी सियरमऊ रायसेन
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम कुंडा हाई सेकेंडरी स्कूल में जन सेवा मित्रों द्वारा ग्राम कुंडा में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने एवं ग्राम वासियों ने लिया भाग जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत के सरपंच, सचिव ,बीएलओ, विद्यालय प्राचार्य,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहयिका, एवं आमजन भी उपस्थित रहे बही जन सेवा मित्रों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कृष्णा दांगी,शुभम सिंह,राजेंद्र,शुभम साहू,अनुराग , गौरव, हरिनारायण उपस्थित रहे वही जन सेवा मित्र कृष्णा दांगी ने बताया कि जिला कलेक्टर और एसडीएम सीईओ तहसीलदार के आदेश अनुसार एवं सीएम फैलो के मार्गदर्शन में यह अभियान हर गांव में चलाया जा रहा है जिससे लोग जागरुक होकर मतदान करने के लिए आगे आए मतदान सबका अधिकार है