विदिशा। थाना कोतवाली विदिशा पुलिस द्वारा 2 घंटे मे लूट की घटना क़ा पर्दाफाश किया। पुलिस नें दो लुटेरों को भी गिरफ़्तार किया हें। थाना कोतवाली में आरोपी आकाश अहिरवार पुत्र देवी सिंह अहिरवार नि. मंडी गेटी बरईपुरा विदिशा, राहुल अहिरवार पुत्र देवी सिंह अहिरवार नि. मंडी गेट बरईपुरा विदिशा के खिलाफ अपराध क्रमांक 495/23 धारा- 394, 34 भादवि क़ा मामला दर्ज किया हें। आरोपियों से एक मोबाईल कीमती करीब पंद्रह हजार रुपऐ , एक पर्स, नगदी 4 हज़ार रूपये, एक लोहे की राड एवं एक लोहे की छुरी जप्त की हें।
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस विदिशा की टीम को लूट करने वाले आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
फरियादी निरंजन रैकवार व्दारा थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 23अगस्त के रात्रि साढ़े आठ बजे फरियादी होटल बंद करके अपने साले राजा रैकवार के साथ गुटखा लेने बरईपुरा जा रहा था जो बरईपुरा चौराहा पर आकाश अहिरवार व राहुल अहिरवार ने फरियादी व उसके साले राजा रैकवार के पास से मोबाइल, पर्स, व 4000/- रूपये छीनकर भागने लगे जिन्हे पकड़ने की कोशिश की तो आकाश व राहुल ने छुरी व राड से फरियादी व उसके साले पर हमला कर चोट पहुचाई रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर तत्काल आरोपी की पतारसी के लिए टीम गठित कर दबिश दी गई जो आरोपी के घर का दरवाजा खटखटाने पर आरोपियो द्वारा घर का गेट तोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम व्दारा पकड़ा गया आरोपी आकाश अहिरवार पुत्र देवी सिंह अहिरवार नि. मंडी गेटी बरईपुरा विदिशा, राहुल अहिरवार पुत्र देवी सिंह अहिरवार नि. मंडी गेट बरईपुरा विदिशा से एक मोबाईल, एक पर्स, नगदी 4000/- रूपये, एक लोहे की राड एवं एक लोहे की छुरी जप्त कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आये प्रकरण मे विवेचना जारी है।
आरोपी राहुल के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, हत्या, जुआ के प्रकरण एवं आरोपी आकाश के विरुद्ध पूर्व में मारपीट के अपराध दर्ज हैं जो आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
विशेष भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह , उनि धीरज सिंह गुर्जर, प्र.आर. केशव शर्मा, प्र.आर. राकेश लोधी, प्र.आर. संजय दांगी, प्र.आर. राजू कुमार, प्र.आर. पंकज तिवारी, आर. सचिन सोनी, आर. अजय सिकरवार, आर. संदीप जाट, आर. रणवीर सिंह आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
-1. आकाश अहिरवार पुत्र देवी सिंह अहिरवार नि. मंडी गेटी बरईपुरा विदिशा,
2. राहुल अहिरवार पुत्र देवी सिंह अहिरवार नि. मंडी गेट बरईपुरा विदिशा ।