विनोद साहू बाड़ी रायसेन
शटलडेम से निकली मुख्य नहर में बरेली से आये दो युवकों को नहाना मौत का सबब बन गया । प्रत्यक्षदर्शी राज ठाकुर ने बताया यह सौरभ ठाकुर और लकी जैन दोनों नहाने के दौरान पानी में बहने लगे और में भी कूदा उन्हें बचाने के लिए लेकिन में भी तेज बहाव में डूबने लगा तो वापिस निकल आया ।

पुलिस और गोताखोरों की मदद की दोनों शवों को बालाजी मंदिर के पास से मिले ,
पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया डाँ. राहुल बघेल में जाँच कर उन्हें मृत घोषित कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया , मृतकों के परिजन भी आ गये ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी ।