Let’s travel together.

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में करार एवं सूखा करार टीमें फाईनल में पहुंची

0 29

 

रायसेन। विधायक कप कबड्डी बालक वर्ग का फाइनल करार एवं सूखा करार टीमें फाईनल में पहुंची । फाईनल शाम 4:30 बजे बालिका वर्ग के मुकाबले दोपहर 2:00 बजे से खेले जायेंगे।

खेल और गुवा कल्याण विभाग जिला रायसेन के द्वारा विधानसभा क्षेत्र साथी अंतर्गत विधायक कप कबड्डी का आयोजन माननीय विधायक जी के निर्देशों के अनुसार आयोजन दिनांक 12 व 13 अगस्त 2023 को जिला खेल परिसर (स्टेडियम) मुख्यालय रायसेन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें दिनाक 12 अगस्त 2023 को पहले दिन 15 टीमें करार जिन्नौर गैरतगंज, रमपुरा केसरी देहगाव, बीदपुरा श्री स्वामी विवेकानंद विद्यालय रायसेन, ती एम. राईज सांची, उचेर, विशाल: पटेल- रायसेन, उबेर बी. सूखाकरार सलामतपुर. सी.एम. राइज रायसेन. बीदपुरा ए. ग्रान कला की सहभागिता रही।

प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल खेलने वाली टीम को प्लेइंग किट प्रदान की गई। विधायक कप पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कर राशि रू. 5000 द्वितीय पुरुस्कार राशि रू 3000/- एवं तृतीय पुरुस्कार 2000/- दिया जावेगा। प्रतियोगिता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भी जेसी शर्मा (भारतीय कबड्डी संघ) श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेश यादव जिला क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री बी. एम. शर्मा (राष्ट्रीय रेफरी), व्ही. एस. बुटेला प्रियंक शिंदे, मानू यादव अंकित कुशवाहा डी. एन. बघेल के अथक प्रयासों के प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया । महिला वर्ग के मैच दिनांक 13 अगस्त 2023 को दोपहर 2:00 बजे से खेले जायेंगे इसके पश्चात पुरुष वर्ग का फाइनल मैच खेला जायेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811