रायसेन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले की समस्त लाड़ली बहनों का नाम उनकी विधानसभा स्तर पर मतदाता सूची में दर्ज कराने के संबंध में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 संबंधी कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके तारतम्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अंतर्गत 02 अगस्त 2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा किया गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक चलेगा,जिसमें सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र में बैठकर मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति प्राप्त कर रहे हैं। ऐसी लाड़ली बहनाएं जो कि पूर्व में अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वा पायीं, ऐसी लाड़ली बहनाओं का नाम नगर पालिका, नगर परिषद के वार्डवार एवं जनपद पंचायत की ग्रामवार लाड़ली बहना सूची से मिलान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन लाड़ली बहनों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, संबंधित मतदान केन्द्र में नाम जुड़वाने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं।