पीडि़त परिवार से मिल कर बोले- दोषियो को बख्शा नही जाएगा
पत्रकारो से भी चर्चा में घटना को बताया निंदनीय
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो सोमवार को चंदपुरा गांव पहुचें। यहां पर मृतक राजू आदिवासी के निवास पर पहुंच कर पीडि़त परिवार से चर्चा की । तथा घटना की जानकारी प्राप्त की। व घटना को निंदनीय बताया। उन्होे कहा कि घटना के दोषियो को बख्शा नही जाएगा। पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही चंद्रपुरा गांव में माध्यमिक शाला की कक्षाए प्रारंभ की जाएगी।
गांव भ्रमण के बाद वह तहसील मुख्यालय से करीब 8 किलो मीटर दूर स्थित बम्होरी गांव पहुचें । यहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के निवास पर मीडिया कर्मियों से चर्चा की । चर्चा में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि खमारिया गांव की घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी को बख्शा नही जाएगा । मृतक के परिवार को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा, विधवा पेंशन सहित अन्य सुविधाए भी मुहैया कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त गांव पहुचने पर उन्होने घटना से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर अधिकारियो से चर्चा की तथा अभी तक की गई कार्रवाही की जानकारी प्राप्त की। तथा
शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देष दिए। ज्ञात रहे कि धुलेड़ी के दिन खमारिया गांव में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें एक युवक की मौेत तथा 30 से अधिक ग्रामीण धायल हो गए थे। घटना के बादसे ही प्रषासन के बरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचें। तथा घटना को नियंत्रित किया था।