Let’s travel together.

संत रविदास जी के स्मारक एवं मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की सभी 313 नदियों का जल एवं हर गांव की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा

0 55

उज्जैन।संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक एवं मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की सभी 313 नदियों का जल एवं हर गांव की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा इस हेतु यात्रा उज्जैन में सोमवार की शाम प्रवेश करेगी ।
पत्रकार वार्ता में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8 फरवरी को सागर में आयोजित महाकुंभ में संत शिरोमणि रविदास महाराज के स्मारक के लिए सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनाने की बात कही थी। उस मंदिर एवं स्मारक के लिए बजट भी हो चुका है मंदिर की दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षा उकेरी जाएगी और मंदिर परिसर में संत के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी प्रदर्शित किया जाएगा।इस हेतु प्रदेश में जावद, नीमच, मांडव, धार, शिवपुर, बालाघाट एवं सिंगरौली से एक साथ 25 जुलाई 2023 को यात्रा प्रारंभ हुई है यह सभी यात्राएं 12 अगस्त को प्रदेश के हर गांव से मिट्टी एवं सभी विकास खंडों की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन जागरण करते हुए पहुंचेगी । यहां 12 अगस्त को मंदिर निर्माण की स्थापना एवं शिलान्यास तथा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उज्जैन में संत शिरोमणि रविदास जी की यात्रा सोमवार को शाम को भैरवगढ़ से प्रवेश करेगी और यहां संत रविदास संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके बाद 01 अगस्त मंगलवार प्रातः 10 बजे रैली के रूप में सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता नामदार पुरा स्थित संत रविदास जी की गादी का पूजन कर शहर भर में यात्रा निकालेंगे । यात्रा संत रविदास धाम अंकपात मार्ग से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर, जाट धर्मशाला, पिपली नाका, इमलीपुरा, वृन्दावनपुरा, नामदारपुरा, श्री संत रविदास चरण पादुका मंदिर जीवाजीगंज थाना, खजुरवाली मस्जिद, निकास चौराहा कंठाल चौराहा, नई सड़क दौलतगंज, मालीपुरा – देवासगेट, चामुण्डा माता, टॉवर चौक प्रियदर्शनी चौराहा- फिगंज गुरुद्वारा – शहीद पार्क, सुन्दर डेरी, मक्सीरोड सब्जी मण्डी होते हुए मक्सी रोड़ स्थित रघुनंदन गार्डन पर यात्रा समाप्त होगी | यहां पर भी संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें जनप्रतिनिधि एवं नेतागण मौजूद रहेंगे । पत्रकार वार्ता में विधायक पारस जैन, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, यात्रा प्रभारी मुकेश यादव, सह प्रभारी ओम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा और सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811